– पार्सल स्पेशल गाड़ियों का निर्बाध व अधिकतम अनुमेय गति से संचालन, समय पालन में श्रेष्ठ प्रदर्शन
झांसी। उमरे के झांसी रेल मंडल द्वारा कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थिति में भी झाँसी मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्ग –दर्शन में वैगन लदान में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पार्सल गाड़ियों के निर्बाध सञ्चालन तथा गाड़ियों की  समय पालन में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है I
 वैगन लदान में उत्कृष्ट कार्य करते हुए पिछले वर्ष जून 2020 में लदान किये गए औसतन 381 वैगन की तुलना में जून 21 प्रतिदिन 423 वैगन लोड किये गए, इसी प्रकार  वजन की तुलना की जाए तो मंडल द्वारा पिछले वर्ष समान अवधि में लदान किये गए 0.64 मीट्रिक टन वजन के स्थान पर इस माह जून  21 में 0.68 मीट्रिक टन माल लदान किया गया I
 पार्सल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर मंडल द्वारा जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए, विशेष पार्सल ट्रेनें अधिकतम अनुमेय गति से चलाई गईं। इन पार्सल ट्रेनों के सुचारू और अवरोध मुक्त संचालन के लिए करीबी और मंडल परिचालन विभाग द्वारा निरंतर निगरानी सुनिश्चित की गई थी। जून माह में लॉकडाउन अवधि में कुल 126 पार्सल गाड़ियों का निर्बाध संचालन किया गया, जिनसे खानपान सहित आवश्यक चिकित्सीय सामग्री का परिवहन सुनिश्चित हुआ I मंडल द्वारा औसतन 62.2 किलोमीटर प्रतिघंटे  की अनुमेय गति से प्रतिदिन 4. 3 पार्सल गाडी का संचालन करते हुए राष्ट्रहित में अहम् योगदान दिया गया I
 मेल एक्सप्रेस तथा हॉलिडे स्पेशल गाड़ियों की समय पालनता में भी अभूतपूर्व सुधार करते हुए मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया हैं I मंडल द्वारा माह जून  2021 के दौरान चयनित मेल/एक्सप्रेस और हॉलिडे विशेष के संचालन सहित विभिन्न चल रहे निर्माण और रखरखाव कार्यों के लिए पर्याप्त रखरखाव ब्लॉक प्रदान करते हुए, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की 94.57% समय पालन प्राप्त करने में सफल रहा है । जून-21 में मंडल द्वारा संचालित होलीडे स्पेशल गाड़ियों का समय पालन 6 दिन (01/06, 03/06, 04/06, 06/06, 07/06 एवं 08/06) को 100% रहा है और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की समय पालन माह में 02 दिन 7 जून  तथा 14 जून  को 100% थी।