झांसी। लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल झांसी के नगर के समस्त पुलिस थानों में सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ एसएसपी कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर मुख्य अतिथि शिवहरि मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी ने किया। सीओ क्राइम मनीष सोनकर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्ष राहुल खरे ने अध्यक्षता की
कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व मंडल कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह ने बताया की लायंस क्लब झाँसी सेंटेनियल झाँसी नगर के समस्त थानों में सघन वृक्षारोपण करने जा रहा है जिसमे प्रकृति दत्त पौधा जो पर्यावरण को लाभ देते है लगाए जायेंगे क्रमश: नवबाबाद, महिला थाना , सीपरी थाना, रक्सा थाना, प्रेमनगर थाना, पुलिस लाइन, पुलिस  अस्पताल, इत्यादि स्थानों पर ५०- १०० पौधे प्रति थाना लगाए जायेंगे। शुभारम्भ के तौर पर एसएसपी व सीओ द्वारा भारी बारिश में ७ पौधे एसएसपी कार्यालय प्रांगण में रोपित किये गए।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने लायंस क्लब की इस पर्यावरण के प्रति जागरूकता व वृक्षारोपण की पहल को सराहनीय बताया और इस कार्य के प्रथम चरण में वृक्षारोपण झांसी नगर के समस्त थानों में वृक्षारोपण, द्वितीय चरण में ग्रामीण थानों में करने में पुलिस विभाग व कार्यालय पूर्णतः सहयोग करेंगे। इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा मुख्या अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट कोषाध्यक्ष लायन हरविंदर सिंह चिब, क्लब सचिव लायन अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन नवीन श्रीवास्तव ,लायन असित गुप्ता, लायन मनीष मेहेर, लायन निखिल राजौरिया, लायन गोल्डी श्रीवास्तव, लायन मनोज गुप्ता, लायन राजा त्रिवेदी, ,महेंद्र व एसएसपी कार्यालय  के निरीक्षक, उपनिरीक्षक आदि उपस्थित रहे। संचालन लायन संजय सिंह व आभार लायन अमित अग्रवाल ने किया।