झांसी। 19 अगस्त को 01074 उद्योग नगरी एक्सप्रेस झांसी स्टेशन के पीएफ 02 से 12.01 बजे जैसे ही चली तभी चैन पुलिंग कर रोक दी गई। इस पर आरपीएफ द्वारा अटेंड किया गया तो पता चला कि कोच B-3 में बर्थ 58,62,61 पर यात्री वासिक अली अमेठी से मुंबई अपनी मां रजिया बेगम के साथ यात्रा कर रहा था। उसने बताया कि उसकी 46 वर्षीय मां कैंसर की मरीज है जिनका ईलाज कराने के लिए मुम्बई जा रहा था। झांसी आते आते अचानक तबियत ज्यादा खराब हो जाने के कारण एसीपी करके सहयात्रियों ने गाड़ी रूकवाया। डाक्टर की मांग पर डिप्टी एस.एस कामर्शियल की माध्यम से डाक्टर को बुलवाया गया तो रेलवे डा. अंकित पटेल ने  जांच कर महिला को मृत घोषित किया। इसके बाद महिला के शव को जीआरपी द्वारा उतरवाया गया तब 12.48 बजे गाड़ी पुनः चली। इस घटनाक्रम से गाड़ी करीब 45 मिनट खड़ी रही। मृतक महिला का नाम रजिया बेगम पत्नी अशरफ अली निवासी ग्रा.बसुआपुर सरायखेमा थाना मुंशी गंज जि.अमेठी उ.प्र. है l
इसके अलावा 19 अगस्त को लगभग 10:30 बजे उदयपुरा एवं टीकमगढ़ स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 1074 पर गाड़ी संख्या 01163 से कोच नंबर डी4 मे एक लड़की संध्या सेन ( 20 वर्ष) यात्रा कर रही थी। यह लड़की अचानक चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गईl सह यात्रियों द्वारा गाड़ी को चेन पुलिंग कर रोका गया तथा घायल लड़की को उठा कर गाड़ी में लियाl गाड़ी को ललितपुर स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा अटेंड कर घायल लड़की को बेहोशी हालत में सिविल अस्पताल ललितपुर में भर्ती कराया गया हैl उक्त लड़की भोपाल से खजुराहो यात्रा कर रही थी।