– संदीप सरावगी ने अवार्ड वितरित कर शुभकामनाएं दीं
झांसी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वाधान में वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी व संरक्षक मंडल एवम बीपीए अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष समाजसेवी संदीप सरावगी ने फोटोग्राफर आयूब खान को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया। बुंदेलखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने प्रेस फोटोग्राफर नंदकिशोर नंदू को फोटो जर्नलिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। प्रताप यादव का स्वागत गहोई जागृति मंच के अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने किया। वरिष्ठ फोटोग्राफर बसंत चौबे ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा डिजिटल कैमरा आने से फोटोग्राफी लाइन में बहुत तरक्की हुई है। वीरेंद्र अहिरवार ने कहा फोटोग्राफर का आचरण लगन विचार और आर्ट हो तो बह अच्छा फोटो ग्राफर बन सकता है सम्मानित वरिष्ठ फोटोग्राफ्रो ने अपने अनुभव साझा किए।
मुख्य अतिथि संदीप सरावगी ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा यह दिन उन फोटोग्राफारो को समर्पित होता है जो किसी खास पल और खूबसूरत चीजों को अपने कमरे में कैद कर के उन पलों को यादगार बना देते है। कार्यक्रम में बुंदेलखंड फोटो ग्राफिक एसोसिएशन संरक्षक मंडल जे के गुप्ता, संजय जायसवाल, राकेश प्रजापति, राकेश निगम, आसिफ खान, विनीत जाटव, जिलाध्यक्ष राजीव साहू, अन्नू साहू, हरी अग्रवाल, महेश नामदेव, चरण साहू, अजय नामदेव, अवरार खान, सतेंद्र पूरी, बॉबी खान, दिलीप सरकार, जीवन मिश्रा, सुरेश मामा, गब्बर खान, अशोक सरवरिया, महेश विमल, आनंद ठाकुर, मधुकर अग्रवाल, अनवर खान, राकेश अहिरवार, विवेक वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज रेजा ने किया। आभार महामंत्री लक्ष्मीनारायण लहरिया ने व्यक्त किया।