– विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफर विक्रांत के चित्रों ने मनमोहा, सभी ने सराहा
झांसी। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में छायाकार एवं राजकीय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी में फोटोग्राफर विक्रांत के कैमरे ने देखी हकीकत को जिस तरह से हकीकत के बहुआयामी रंगों में प्रदर्शित किया उसने मनमोह लिया। फोटोग्राफर की कला साधना को सभी ने तहे दिल से सराहा।
राजकीय संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ नन्ही ऊर्जा, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण भारद्वाज द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। अतिथियों का स्वागत संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी, पत्रकार महेश पटैरिया ने किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कुशवाहा ने विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित छाया चित्र हमें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं। जिलाधिकारी ने विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं। कुछ समस्याएं दर्शाती हैं तो कुछ प्रेरणा देती हैं। समस्याएं भविष्य में न रहें इसके लिए सभी को प्रयास करते रहना चाहिए। राष्ट्र भक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने कहा कि ग्वालियर से आए छायाकार विक्रांत चतुर्वेदी ने सराहनीय प्रयास है। उन्होंने समाज की हकीकत को लोगों के सामने परोसा है। इन समस्याओं के समाधान में हम सभी उनके साथ हैं। संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने कहा कि जिस तरह गरीबी से उठकर विक्रांत चतुर्वेदी ने फोटोग्राफ के माध्यम से समाज को जागरूक व आत्मनिर्भर बनाने का वीणा उठाया है वह सराहनीय है, हम उनके साथ हैं। समाज के असहाय और गरीबों को रोजगार दिलाने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी एस के दुबे, मैथिलीशरण मुदगिल, यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत यादव, रामकुमार साहू, सोनिया पांडेय, मुकेश त्रिपाठी, दीपक चंदेल, साकेत गुप्ता, मनोज रेजा, रवि शर्मा, रोहित झा, इमरान खान, आलोक पचौरी, शैलेष सिंह, वैभव सिंह, उदित, दीपक महाजन, रानू साहू, श्याम रैकवार, नंद किशोर, फिरोज खान, लखन गौतम, राजू, राकेश अहिरवार, विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, ऐश्वर्य सरावगी, राजू सेन आदि सैकडों कला प्रेमी उपस्थित रहे।

शुक्रवार को होगा समापन
छायाकार विक्रांत ने बताया कि शुक्रवार को प्रदर्शनी का समापन किया जाएगा। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जा रही है।