झांसी। पदमभूषण मेजर दददा ध्यानचन्द के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी द्वारा गुरुवार को इंस्टीटयूट स्थित पार्क में स्वच्छता महाअभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा जैन ने एवं सिक्स ए साइड हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर पदम भूषण मेजर दद्दा  ध्यानचन्द की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर  किया। मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता ने युवाओं से खेलों में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। आज खेले गये उदघाटन मैच के बालक वर्ग में एल0वी0एम अकादमी ए ने रुप सिंह अकादमी को 5-4 गोल सेे विजयश्री प्राप्त की। जिसमे एल0बी0एम0 अकादमी की ओर से केतन कुशवाहा ने 4 गोल, दीपेन्द्र कुशवाहा ने एक गोल किया। वहीं रुप सिंह अकादमी की ओर से अजहर ने 3 गोल व रिहान खान ने एक गोल किया। बालिका वर्ग में खेले गये मैच में एल0बी0एम0 अकादमी ‘ ने  ध्यानचन्द स्टेडियम ए को 2-1 से हराकर मैच जीता जिसमे एल0बी0एम0 की ओर से संजना रायकवार व वैशाली ने एक-एक गोल किया जबकि स्टेडियम की ओर से कोमल रायकवार ने एक मात्र गोल किया। इस मैच के मुख्य अतिथि मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अखिल शुक्ला ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस मैच के रैफरी संजय भारतीमो0 वहीदसतीश चन्द्रटेक्नीकल टीम मुन्नालाल कुशवाहासुरेश चन्द, ब्रजेश कुशवाहा,  सलीमउददीन रहे। इस अवसर पर रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष रेल  संस्थान मो0 सईदकिक्रेट सचिव बृजेन्द्र यादवपूर्व अन्तराष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी सुबोध खाण्डेकरआर0पी0सिंहशोभाराम रायअनिरुद्ध सिंह यादवतेज सिंह मीनाशैलेन्द्र संज्ञासुनीता तिवारीहिकमतउल्लाशत्रुधन सिंहदेवेन्द्र सिंहचन्द्रमोहन राय के साथ कई गणमान्य नागरिक एवं खिलाडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रेल संस्थान के पूर्व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने व आभार रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।