झांसी। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाईजेशन झाँसी मंडल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह पर बैडमिंटन प्रतियोगिता ”उत्सव “ सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमे झाँसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ की १२ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में रोमांचक व कड़े संघर्ष के बाद इम्तियाज रहमान व सुजीत कुमार की जोड़ी ने प्रतियोगिता का खिताब हासिल किया। प्रवीण कुमार व अजय निराला की जोड़ी उपविजेता रही। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में मंडल अध्य्क्ष वीके वर्मा व मंडल सचिव निखिल कोटे ने अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्य्क्ष मनीष श्रृंगऋषि ने टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए खेलकूद प्रतियोगितिओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय सिंह ने संचालन करते हुए बताया की इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाईजेशन भारतीय रेलवे पर टिकट चेकिंग के कल्याण व हितों के लिए कार्य करती है एवं सांस्कृतिक व खेलकूद अदि के साथ शारीरिक व मानसिक विकास हेतु विभिन्न समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा सभी खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया व प्रतियोगिता विजेता इम्तियाज रहमान व सुजीत कुमार की जोड़ी एवं उप विजेता प्रवीण कुमार व अजय निराला को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच रेफरी अभिषेक जगधारी व रिज़वान रहे।
खिलाडियों में मुजीब खान गौरी, विक्रांत दुबे, अरुण सचान, अभिषेक जगधारी, रामसिंह सिकोरिया, दीपक नामदेव, निखिल पांडेय, इरशाद अहमद, कृष्णकांत, अविनाश करोसिए, नीरज त्रिपाठी, निहाल, राजीव मिश्रा, रामकिशोर, रोहित मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह गौर, विवेक यादव इस अवसर पर मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, CTI सुबोध खांडेकर, एम एल मीणा, CTI अशोक त्रिपाठी, CTI महेंद्र सेन, CTI पवन झारखड़िया , अशोक गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, उमर खान, विष्णुकांत तिवारी, सोमकान्त खरे, इंद्रजीत सिंह, सतीश गुप्ता, एम के सिंह, के के कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, बी के तिवारी, एम्एस पटेल, संजीव श्रीवास्तव अदि सहित काफी संख्या में झाँसी मंडल का टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद रहा। संचालन संजय सिंह व आभार निखिल कोटे ने व्यक्त किया।