झांसी। भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर झांसी जिला इकाई द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज झांसी के प्रांगण में नीम, बरगद, बेलपत्र, आंवला आदि पर्यावरण हितैषी वृक्षों का रोपण किया गया। इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में विकसित की जा रही वाटिका में औषधीय पौधों तुलसी, चिरायता, शतावर, एलोवेरा, अपराजिता, अजवाइन के पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षित बनाने के लिए संदेश दिया।
ज्ञातव्य हो कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस वीरांगना अमृता देवी बिश्नोई की शहादत को याद करने के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मनाया जाता है । तत्कालीन जोधपुर महाराजा के सैनिकों द्वारा वृक्षों को काटने से रोकने के विरोध स्वरूप अमृता देवी और उनकी तीनों पुत्रियों को आर्य से काट दिया गया था तब 84 गांव के बिश्नोई समाज के 363 लोगों द्वारा अमृता देवी बिश्नोई के समर्थन में विरोध करते हुए बलिदान दिया गया था।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र प्रमुख अवधेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष सी के चतुर्वेदी, जिला संगठन मंत्री महेश नगाइच, हृदेश खेमरिया, सुशील कुमार अग्रवाल, पुतू सिंह कुशवाहा, नीरज वर्मा, ओपी शर्मा, आर के रावत, विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, पीसी मिश्रा, के के गड़ा, अशोक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, हेमंत कुमार विश्वकर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अंत में विद्यालय के छात्रों के साथ वंदे मातरम गायन उपरांत कार्यक्रम समापन हुआ।