उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष का झांसी में अभिनंदन

झांसी। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ जिला शाखा झांसी के तत्वधान मे झांसी नगर निगम प्रांगण में स्थित महर्षि बाल्मीकि सहकारी ऋण समिति लिमिटेड नगर निगम झांसी में सफाई कर्मियों, वाल्मिक समाज बंधुओं की बैठक जिला अध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षता एवं उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह धानुक के मुख्य आतिथ्य एवं प्रमोद प्रेमी के विशिष्ट आतिथ्य में हुई ।
बैठक के प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा अर्चन करते हुए माल्यार्पण किया और झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई एवं डॉक्टर अंबेडकर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर व पगड़ी पहनाकर जिला अध्यक्ष अशोक प्याल मुख्य संरक्षक बालकृष्ण गांचले वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश ड्रेसर ने किया ।
मुख्य अतिथि श्री मुन्ना सिंह धानुक ने झांसी जिला संगठन की सक्रिय कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए अनेकों सफाई कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा अति शीघ्र समस्याओं के समाधान कराने का वचन दिया । श्री धानुक ने कहा कि झांसी सहित प्रदेश के समस्त सफाई कर्मियों के उत्थान संरक्षण विकास हेतु आयोग निरंतर प्रयासरत और सक्रिय है। झांसी स्मार्ट सिटी बन जाने के बाद भी सफाई कर्मियों की संख्या में मानक अनुसार नियुक्ति भर्ती न होने की समस्या से प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत करा कर शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही कराई जाएगी । कार्यक्रम के पश्चात उपाध्यक्ष ने देर रात अपर नगर आयुक्त से भेंट की तथा सफाई कर्मियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए । साथ ही बाल्मीकि जयंती के पूर्व संविदा व आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का जो अवशेष एरियर बना रखा हुआ है उक्त भुगतान हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए । बैठक में मुन्नालाल करोसिया, डी.के पथरौल, सुरेश ठेकेदार, भगवानदास कठिन ,रामजी शरण करौसिया, महेश पहलवान, वीरू डागौर, कुलदीप पहलवान, रवि महंत, विक्की ड्राइवर, रमाकांत पहलवान ,शंभू नरवारे, रंजीत पथरोड, राजा केसले , प्रकाश चौधरी ,नवल किशोर प्याल, नीलेश करौसिया, प्रमोद पहलवान, कमलेश मट्टू, रामपाल, जीतू कंजरया, मनोज आदि ने भी विचार व्यक्त किए । संचालन कोषाध्यक्ष नरेश डागौर ने व आभार मंडल अध्यक्ष सुभाष माते ने व्यक्त किया।