झांसी।डीएसए ग्राउंड में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के मंगलवार को यूपीपीसीएल,इरीगेशन,डीजल शेड और भेल की टीमों ने जीत दर्ज की।

पहला मुकाबला यूपीपीसीएल और एंड डब्लू के बीच खेला गया। जिसमें यूपीपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 127 रन बनाए जिसमें विवेक ने 43 रन बनाए। जवाब में सी एंड डब्लू की टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला 41 रनों से हार गई। ट्विंकल सोलंकी ने 32 रन बनाए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बृजेंद्र निरंजन रहे।

दूसरा मैच इरिगेशन विभाग और स्टोर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें स्टोर इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए 29 रनों पे आल आउट हो गई ।स्टोर इलेवन का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। ज़बाब में इरिगेशन विभाग की टीम ने यह लक्ष्य 4.5 ओवर में हासिल कर लिया और ये मुकाबला 7 विकेट से जीता। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भानु प्रताप सिंह रहे।

तीसरा मुकाबला सीएमएलआर और डीजल शेड के बीच खेला गया जिसमें सीएमएलआर की टीम ने पहले खेलते हुए 13.4 ओवर में 100 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। ओमप्रकाश ने 31रनों की पारी खेली। जवाब में डीजल शेड की टीम ने यह लक्ष्य 11.4 ओवर में हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की। कुलदीप ने 49 रनों की पारी खेली मैच के प्लेयर ऑफ द मैच प्रदीप शर्मा रहे।

चौथा मुकाबला भेल टाइगर और अकाउंट के बीच खेला गया। जिसमें भेल टाइगर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 166 रन बनाए। जिसमें देवेंद्र निरंजन ने 74 रनों की पारी खेली। ज़बाब में अकाउंट की पूरी टीम 56 रनों पे ऑल आउट हो गई ।भेल टाइगर ने यह मुकाबला 110 रनों से जीता। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच देवेंद्र निरंजन रहे ।

सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक कुमार मीना रहे स्कोरर हंसराज मीना रहे कॉमेंटेटर केदार मीना रहे इस अवसर पर कमेटी के सदस्य राजू मीना , रतन मीना, अनिल बिंद मौजूद रहे।