Oplus_16908288

सेवानिवृत्त हुए दो ट्रेन मैनेजर्स को दी भावभीनी विदाई 

झांसी। ऑल इण्डिया गाईस कॉन्सिल झाँसी शाखा के तत्वावधान में 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में AIGC के ज़ोनल महासचिव समेत प्रयागराज से 5 सदस्यों की टीम के साथ आगरा मंडल और बाँदा शाखा के कई पदाधिकारियों समेत AIGC झाँसी के तमाम पदाधिकारीगण व दर्जनों ट्रेन मैनेजर्स ने भाग लिया!कार्यक्रम में इस माह सेवानिवृत्त हुए दो ट्रेन मैनेजर्स महेश कुमार एवं बृजलाल कुशवाहा का विदाई सम्मान समारोह मनाया गया!

इस बैठक में AIGC के प्रयागराज से ज़ोनल महासचिव राजीव मिश्रा मुख्य अतिथि रहे, विशिष्ट अतिथि राहुल राय COB/AIGC समेत आगरा व बाँदा के दर्जन भर पदाधिकारियों ने शिरकत की। अध्यक्षता बी के मिश्रा ज़ोनल अध्यक्ष ने की। अतिथियों का स्वागत सम्मान झांसी मण्डल अध्यक्ष एच सी साहू, सचिव अमर गुप्ता एवं शाखा अध्यक्ष विजय नामदेव ने किया । कार्यक्रम में ज़ोनल सहा० सचिव अनुरुद्ध यादव, सन्नी कामरा कार्यकारी अध्यक्ष कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, संयुक्त शाखा सचिव विवेक तिवारी, संगठन सचिव भानू सिंह समेत अनुज, हिमांशु, अभय, लोकेश, दीपांशु, अभिषेक, दानिश, पुष्पेंद्र, विल्सन समेत अनेक वक्ताओं ने 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर सभा को संबोधित किया।

बैठक में इस वर्ष पहली बार AIGC महिला विंग का गठन किया गया जिसका प्रतिनिधित्व महिला पदाधिकारियों में ऋतु और श्वेता ने किया। बैठक में भगवान दास, नितिन, वैभव, विकास, महाराज मीणा, धीरज परिहार, सविन्द्र, विकास सक्सेना, उमाशंकर, सुनील शर्मा, दीनानाथ समेत सौ से अधिक संख्या में ट्रेन मैनेजर ने भाग लिया। शाखा सचिव अमरेश चित्रांश ने आभार व्यक्त किया।