झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले के भव्य मंच पर डा.प्रमोद कुमार अग्रवाल के मुख्य संपादन एवं डा.निहाल चन्द्र शिवहरे के संपादन व डा..नीति शास्त्री ,साकेत सुमन चतुर्वेदी ,आरिफ शहडोली के उप संपादन में साहित्य भूमि प्रकाशन ,नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित “बुन्देलखण्ड के कवि “संकलन का भव्य विमोचन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.डा.मुन्ना तिवारी अधिष्ठाता कला संकाय बु.वि.वि., कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस डा.प्रमोद कुमार अग्रवाल (पूर्व मुख्य सचिव ,पश्चिम बंगाल ) ,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि डा.गौरीशंकर सरल जी रहे‌। इस अवसर पर बुजुर्ग कविगण सरल जी एवं सुखराम चतुर्वेदी “फौजी ” को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए निहाल चन्द्र शिवहरे ने संकलन में शामिल कविय़ों एवं विधाओं पर प्रकाश
डाला । डा.प्रमोद जी ने बुन्देलखण्ड के साहित्यिक इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किये ।
मुख्य अतिथि प्रो.मुन्ना तिवारी ने पुस्तक में चयनित रचनाओं ,रचनाकारों ,कलेवर एवं भविष्य में संकलन की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए संपादक मंडल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी साहित्योत्थान हेतु इस प्रकार के प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे । आरिफ शहडोली ने अपनी साहित्यिक यात्रा का वर्णन करते हुए युवा पीढ़ी को उत्साहित किया ।

इस अवसर पर प्रो.नवीन पटेल ,सुनीता वर्मा ,धुतिमालनी , डा.हरि त्रिपाठी ,डा.सुधा दीक्षित , डा.शैलेन्द्र तिवारी ,प्रेमलता ,विपिन जी , डा.अंजना सोलंकी , विजय प्रकाश सैनी ,विवेक बरसैंया , शरद मिश्रा ,पंकज अभिराज , मंजू खरे ,सृष्टि सिन्हा ,निरुपमा वर्मा ,सुश्री नील मधु , अनुपम शर्मा ,राहुल मिश्रा ,धर्मेंद्र सारांश ,रवि कुशवाहा , श्रीमती ब्रजलता मिश्रा ,संजय राष्ट्रवादी ,रामबिहारी तुक्कड़ ,कैलाश नारायण ,ग्याप्रसाद वर्मा , अशोक पाराशर ,देवेंद्र भारद्वाज सहित अनेकों साहित्यकार एवं शोधार्थी सहित विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्रायें भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। अंत में वरिष्ठ साहित्यकार साकेत सुमन चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया ।