झांसी। बांदा – झांसी रेल मार्ग पर थाना सकरार अंतर्गत ग्राम मगरपुर स्टेशन पर बांदा के एक युवक की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

पुलिस को कल सायं करीब चार बजे सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे हाल्ट मगरपुर में पैसेंजर ट्रेन से गिरा एक व्यक्ति कट गया है। मौके पर जांच की गई तो मृतक यात्री की शिनाख्त अभिषेक पुत्र श्रीकृष्णा निवासी ग्राम मोगौर थाना चितवारी जिला बांदा उम्र करीब 28 साल के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक लकड़ी का काम करता था और घर से पूना जाने के लिए निकला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।