क्विज व ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ लोको पायलट की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा 

झांसी। विद्युत् परिचालन , उत्तर मध्य रेलवे, झांसी ने डीजल ट्रेनिंग सेंटर में फॅमिली सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमे लोको पायलट स्टाफ के 50 परिवारों सहित लगभग 250 स्टाफ ने हिस्सा लिया l कार्यक्रम में लोको पायलट द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनीयर (डीजल) एस सी निरंजन , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक संजय कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे l वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनीयर (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव ने रेलवे में लोको पायलट की कुशल कार्यप्रणाली में उसके परिवार की भूमिका पर जोर दिया l झाँसी मंडल में लोको पायलटों द्वारा किये गए उत्कृष्ट रेल सञ्चालन के कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया के कैसे पिछले कुछ दिनों से तेज़ बारिश में गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलटो ने अपने सतर्क संचालन से सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया है l

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन ने बताया कि लोको पायलट के उत्कृष्ट कार्यों के फलस्वरूप 7 लोको पायलट को इस सप्ताह पुरुष्कृत किया गया है l फॅमिली सेमिनार में लोको पायलट की पत्नियों ने क्विज कम्पटीशन एवं लोको पायलट के बच्चों ने ड्राइंग कम्पटीशन में भाग लिया। जिसके बाद प्रथम 5 महिलाओं एवं 5 बच्चों को पुरुष्कृत किया गया l फॅमिली सेमीनार को सम्बोधित करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या ने संरक्षित एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोको पायलट एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया l

फॅमिली सेमीनार में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) एस सी निरंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक संजय कुमार एवं अन्य अधिकारीगणों ने फॅमिली सेमीनार की महत्ता पर प्रकाश डाला l सञ्चालन लॉबी इंचार्ज के के तिवारी ने किया एवं मुख्य क्रू नियंत्रक रवि शंकर शुक्ला ने फेमिली सेमीनार के सफल आयोजन के लिए एम के कुशवाहा, सचित सहित संपूर्पण परिचालन विभाग की टीम एवं अधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया l