दो और अभियुक्तों को दबोचा,1 लाख रुपए में हुआ था मौत का सौदा
झांसी। रविवार तड़के रक्सा हाईवे के कब्रिस्तान के पास थाना सीपरी बाजार पुलिस, स्वाट व सर्वलंस टीम की सयुक्त कार्यवाही में जवाबी फायरिंग के दौरान सुपारी किलर घायल हो, उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने कुछ दिन पहले गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर को घायल कर दिया था। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ से प्रकाश में आए दो अन्य अभियुक्तगण को थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
चन्द्रपाल सिंह यादव पुत्र रघुवर सिंह यादव निवासी सीपी मिशन कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार जिला झाँसी द्वारा थाना सीपरी बाजार पर तहरीर दी गई कि 21 जुलाई की रात्रि में अपने घर के बाहर खड़े उनके भाई श्याम जी यादव को मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया । इस मामले में थाना सीपरी बाजार पर धारा 109/ 351 (2)/ 351(3) बीएनएस बनाम अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सीपरी बाजार पुलिस, स्वाट व सर्वेलंस की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों की धडरपकड़ हेतु चेकिंग शुरू की गयी। इसी क्रम में 28 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना सीपरी बाजार पुलिस व स्वाट टीम द्वारा ग्वालियर रोड रक्सा तिराहा कब्रिस्तान के पास बैरियर लगाकर सघन चैकिंग शुरू की गयी। चेकिंग के दौरान समय करीब 05.30 बजे भाण्डेर की ओर से दो मोटर साइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखायी दिये। पुलिस चैंकिग को देखकर उक्त लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त लोगों को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु उन दोनों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके साथी ने समर्पण कर दिया। टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 1870 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर दोनों अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सीपरी बाजार पर धारा 109/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
अभियुक्तगण से पूछताछ में दो अन्य अभियक्तों के घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि श्याम जी की मौत का सौदा एक लाख रुपए में हुआ था।थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पूछताछ में उसने अपना नाम बलदेव कुशवाहा उर्फ विक्की निवासी करेरा शिवपुरी बताया जबकि दूसरे बदमाश ने अपना नाम सचिन रावत निवासी टोरियाकला थाना-करैरा, जनपद शिवपुरी (म0प्र0) बताया। जबकि पकड़े गए दो और साथियों के नाम अरविन्द कुशवाहा निवासी पठौरिया थाना कोतवाली जनपद झांसी व सुनील कुशवाहा निवासी वार्ड न0 01 मडोरीपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी म०प्र० है।
80 लाख की प्रापर्टी हड़पने की गई हत्या की साज़िश
पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनो बदमाशों ने बताया था कि झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के पथोरिया निवासी अरविंद कुशवाह का श्याम जी यादव से किसी प्रॉपर्टी के पैसे को लेकर विवाद हो गया था। अस्सी लाख रुपए की एक प्रॉपर्टी अरविंद ने खरीदी थी, जिसकी श्याम जी यादव से रजिस्ट्री करवा ली थी और उसमे अस्सी लाख की चैक खुलवा दी थी। बाद में अरविंद के मन में लालच आ गया कि अगर श्याम जी यादव मर गया तो उसे पैसे भी नही देने पड़ेंगे और जमीन तो हो ही गई है। इसी बात को लेकर अरविंद ने अपने साले मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करेरा निवासी सुनील कुशवाह से संपर्क साधते हुए श्याम जी यादव को रास्ते से हटाने की बात कही थी। जिस पर सुनील ने ही अरविंद को शूटर बलदेव उर्फ विक्की तथा सचिन रावत से मिलवाया था। सुनील कुशवाह अरविंद का साला है। बलदेव और सचिन ने श्याम जी यादव की हत्या की एक लाख रुपए में अरविंद से सुपारी ली थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद सुनील और अरविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है।