श्री नेपाली जी की हिन्दी पत्रकारिता की सेवाओं को सभी ने सराहा
झांसी। बाहर खंडेराव गेट स्थित लक्ष्मी व्यायाम शाला के हीरा भवन में प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के संयोजन में वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली की हीरक जयंती पर नागरिक अभिनंदन समारोह भव्यता से मनाया।
अतिथियों ने मोहन नेपाली का माल्यापर्ण कर निष्पक्ष, विश्वसनीय पत्रकारिता का प्रतीक बताया। इस मौके पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, फोटो ग्राफर रानू साहू ने शाल भेंट कर श्री नेपाली के दीर्घायु की कामना की। शुभारंभ में धर्म गुरुओं में फादर सदानन्द, बसंत गोलवरकर, मुफ़्ती खालिद ने दीप प्रज्वलित किया।
समारोह के अतिथियों में हरगोविंद कुशवाहा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उ. प्र.सरकार, पूर्व समाज कल्याण बोर्ड की सदस्या अनुराधा शर्मा, एम एल सी के प्रतिनिधि आर पी निरंजन, पूर्व राज्य मंत्री ओमप्रकाश रिछारिया, प्रो उदय त्रिपाठी, दिनेश भार्गव, संजय पटवारी व्यापारी नेता, समाज सेवी मुकुंद मल्होत्रा, शिक्षाविद डा नीति शास्त्री, सी डी लिटौरिया, उषा चौरसिया, सुदर्शन शिवहरे, पन्ना लाल असर, राजकुमार अंजुम, नगर निगम के उप सभापति सुनील नैनवानी, बी.बी.दीक्षित, ऐ के हिंगवासिया सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि नेपाली जी ने पत्रकारिता क्षेत्र व समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा की । अब स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता का दायित्व निभा रहे है । क्रांतिकारियों की प्रेरणा से पत्रकारिता के माध्यम से नेपाली द्वारा गरीब असहाय, निर्बल वर्ग की आवाज कल बुलंद करते करते रहे।
बुन्देलखण्ड के भूले बिसरे स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को अपनी लेखनी के द्वारा आम जन के बीच ले जाते रहे अवने शासन प्रशासन के बीच सेतु का कार्य किया ।आपने राष्ट्र एवं समाज को सर्वोपरि रखा।अभिनन्दन समारोह समिति के संयोजक प्रदीप जैन आदित्य ने आपकी सेवाओं को देखते हुये नगरवासियों की ओर से भव्य अभिनंदन पत्र भेट किया। नागरिक अभिनंदन विशेषांक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। जिसका संपादन प्रवीण कुमार जैन व संयोजन मनमोहन मनु ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता ने की । संचालन क्रांतिकारी मास्टर रुद्र नारायण सिंह के पौत्र मुकेश सक्सेना व मृत्युंजय नेपाली एवं ई. रामकुमार शुक्ला ने आभार व समिति के पदाधिकारियों में राजीव अग्रवाल, डॉ नीति शास्त्री, गिरजाशंकर राय, राम स्नेही श्रीवास्तव, फारुख खान, गिरजाशंकर राय द्वारा अभिनंदन समारोह में सक्रिय भूमिका निभाई।
समारोह में माल्यापर्ण कर अभिनंदन करने वालो में राहुल रिछारिया, देवीसिंह कुशवाहा, नरेंद्र गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, गौरव प्रदीप जैन आदित्य, चंद्रशेखर तिवारी, आदित्य नारायण दुबे, जगदीश तिवारी, श्याम किशोर, विजयवर्गीय, डॉ सुनील तिवारी, शीतल तिवारी, राजेश चौरसिया, रवीश त्रिपाठी, अरुण द्विवेदी, रिपुसूदन नामदेव, देवेंद्र शुक्ला, एम पप्पू खान, बिपिन साहू, आख्तर खान आदि पत्रकारों के अतिरिक्त मुकेश अग्रवाल, गौरव सक्सेना, राजा मानवेंद्र प्रताप सिंह, हरिमोहन दुबे, अमर सिद्ध, विनोद जैन , गजानन खानबल, जगत प्रकाश सेठ, आशिक क़ुरैशी,, दिनेश शर्मा, नीताअग्रवाल ,उज्ज्वल देवधर, डॉ शैलेन्द्र वाष्णेग, रघुराज शर्मा, अनंजय नेपाली आदि ने अभिनदंन किया।राष्ट्र गान के उपरांत समारोह का समापन किया गया।
.