– विविध मामलों की निष्पक्ष जांच पर दिया जोर

झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ (NCRKS) के केन्द्रीय अध्यक्ष एस०एम० शर्मा के झांसी आगमन पर संगठन के पदाधिकारियो ने स्वागत किया। उन्होंने झांसी मंडल के NCRKS पदाधिकारियो सहित Sr. DPO, Sr. DCM, Sr DEE आदि से मुलाकात कर संबंधित विभागों के कर्मचारियों की समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखी। टिकट चैकिंग विभाग के कुछ कर्मचारियों को बंचिंग का लाभ देने के विषय को उन्होंने Sr DPO के समक्ष प्रमुखता से उठाया जबकि Sr DCM के समक्ष उन्होने टिकट चैकिंग के उन सुपरवाइजरों को तत्काल पद से हटाने की मांग की जिनके रहते कोरोना संक्रमण काल मे घोर अनियमितताओं की खबर झांसी के अखबारों मे प्रकाशित हुई। अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि जिनके कार्यकाल मे सुपरवाइजर रहते घोर अनियमितता हुई है उनके पद पर रहते भला निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? अत: लीपापोती की जगह निष्पक्ष जांच कराने के लिए उक्त सुपरवाइजरों की तैनाती बदली जाय। इस दौरान दूसरे विभागो के भी कई मसले उठाये गये। उन्होंने 10 अगस्त को NCRKS के धरने के बाद दिये गये ज्ञापन में उल्लेखित मसलो को शीघ्र हल करने के लिए sr DPO को अनुरोध किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।