सदर विधायक के प्रयास से मिली राहत

झांसी। नगर में जल संस्थान द्वारा वसूले जा रहे भारी भरकम वाटर टैक्स पर सदर विधायक रवि शर्मा की पहल पर आशुतोष टंडन नगर विकास मंत्री द्वारा वसूली पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल, इस समय झाँसी नगर में जल संस्थान द्वारा भेजे जा रहे वाटर टैक्स वसूली से आमजन एवं व्यापारी अत्यंत परेशान हैं। झाँसी जलसंस्थान ने 20 से 25 साल पुराने वाटरटैक्स के बिल लोगों को नही दिये और अचानक से जब जलसंस्थान की नींद खुली तो उसने सभी लोगों एवं व्यापारियों को भारी रकम के साथ बिल भेज दिये। बिल भेजने के 10 दिन बाद तहसील द्वारा इसकी आर0सी0 काटकर वसूली प्रारम्भ करा दी गयी, जिससे झाँसी के व्यापारी जन अत्यंत परेशानी में है। उक्त समस्या को लेकर व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विधायक रवि शर्मा के साथ विधानमण्डल में आशुतोश टंडन, नगर विकास मंत्री से उनके कार्यालय में मुलाकात की। नगर विधायक ने उक्त समस्या से नगर विकास मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की वसूली जल संस्थान द्वारा किया जाना उचित नहीं है, जिस पर नगर विकास मंत्री ने विशेष सचिव नगर विकास से तत्काल फोन पर वार्ता की और आर0सी0 के द्वारा की जा रही इस प्रकार की वसूली को तत्काल रोके जाने का निर्देश दिया। मंत्री ने नगर विधायक को आश्वासन दिया कि इस समस्या का निस्तारण एक समिति गठित कर शीघ्र कराया जायेगा, जिससे प्रतिनिधि मंडल को राहत मिली। इस अवसर पर नगर विधायक के साथ डाॅ0 जगदीश सिंह चौहान सदस्य बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड, व्यापारी नेता राजीव राय, जिला मंत्री बंटी जैन, व्यापारी नेता विनोद अग्रवाल लोहे वाले, गोपाल सहगल, व्यापारी मुकेश गुप्ता एप्टेक आदि लोग उपस्थित रहे।