झांसी। उमरे के झांसी सीनियर रेलवे इस्टीट्यूट के सामने रेलवे कालोनी में टिकिट निरीक्षक के क्वार्टर के ताले तोड़ कर चोरों ने उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जब टिकिट निरीक्षक परिवार सहित उज्जैन दर्शन करने गया था। चोर क्वार्टर को खंगाल कर लगभग पांच लाख के आभ्ूाषण व नगदी आदि चोरी कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
नवाबाद थाना क्षेत्र के सीनियर रेलवे इस्टीट्यूट के समीप रेलवे क्वार्टर निवासी अमित दुबे रेलवे में टिकिट निरीक्षक है। २९ जून को वह परिवार सहित उज्जैन महाकालेश्वर मन्दिर दर्शन करने गये थे। घर की रखवाली के लिए एक परिचित व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंप गये थे। आज तड़के ३ बजे टिकिट निरीक्षक परिवार सहित वापस आया तो उसने अपने घर का ताला टूटा देखा। अन्दर जाकर देखा तो कमरों में रखी अलमारी आदि खुली पड़ी थी तथा सामान अस्त-व्यस्त हालत में फैला पड़ा था। अलमारियों के लाकर में रखे तकरीबन ५ लाख के जेवरातों सहित नगदी गायब थी। टिकिट निरीक्षक ने चोरी की लिखित शिकायत थाने जाकर पुलिस को दी। इस पर नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शक के आधार पर सफाई कर्मियों सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।