झांसी। 27 अक्टूबर को गाड़ी नंबर 02486 के कोच नंबर d3 की बर्थ नंबर 59,60 पर ऋषि कुमार प्रजापति निवासी लाहर रोड मिहोना थाना मिहोना जिला भिंड मध्य प्रदेश व उसकी पत्नी सुमन देवी श्रीगंगानगर से ग्वालियर के लिए यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में ऋषि कुमार की पत्नी का लेडीज पर्स गाड़ी में छूट गया। इसकी सूचना यात्री ने आरपीएफ सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में दी। इस पर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के आदेशानुसार गाड़ी को सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह यादव द्वारा अटेंड कर पर्स को प्राप्त कर सील सर्व मुहर कर स्टेशन पोस्ट पर जमा किया गया। बाद में उक्त यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने पर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार उप निरीक्षक हरिओम सिकरवार, उमा यादव तथा सहायक उप निरीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पर्स की सील हटाकर यात्री के सामान को चेक कराया गया पर्स में ₹23700 तथा 2 जोड़ी सफेद धातु की पायल, दो चूड़ी, मेकअप का सामान रखा था। सामान मिलने पर यात्री संतुष्ट हो गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक के आदेशानुसार उक्त सामान को सुपुर्दगी नामा के तहत यात्री ऋषि कुमार को सौंप दिया। पर्स सहित माल सही-सलामत मिलने पर यात्री की आंखों से आंसू आ गए और वह प्रभारी निरीक्षक के समक्ष भावुक होकर रोने लगा। उसने कहा कि आपने मेरी कई वर्षो की जमा पूंजी मुझे वापस दिला दी। उसने रेलवे सुरक्षा बल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।