भोपाल/झांसी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेजस जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित समारोह में स्व रामनारायण कुदरिया की स्मृति में “तेजस सम्मान” से झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी को सम्मानित किया गया।

भोपाल के छोला दशहरा मैदान में आयोजित इस समारोह में “तेजस सम्मान” से श्री सरावगी सहित प्रमुख पांच लोगों का सम्मान किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने कहा कि मैं धन्य हूं कि मैंने गहोई समाज में जन्म लिया। उन्होंने गहोई समाज द्वारा समाज व देश हित में निभाई अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हुए सशक्त राजनैतिक चेतना जागृत करने की अपील की। उन्होंने बताया कि वह बुंदेलखंड की नगरी झांसी में ऐसा इतिहास रचने जा रहे हैं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। बिना शासन के बिना प्रशासन के सहयोग से खुद अपनी क्षमता के अनुरूप महिला सशक्तिकरण से लेकर बेरोजगारी को मिटाने में एक अहम भूमिका निभा रहा हूं। और आगे भी निभाता रहूंगा। माताओं बहनों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आगामी कुछ दिनों में 1100 बहनों को 55 करोड़ की बीमा पॉलिसी की सौगात दूंगा। और कुली और पत्रकार भाइयों को आशियाना के लिए प्लॉट की सौगात दूंगा।अगर सभी का आशीर्वाद रहा तो बुंदेलखंड ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जैसे शहरों में भी यह कार्य कर सकता हूं। इस कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी के साथ मनोज रेजा, साकेत गुप्ता, मोहम्मद शहजाद, राजू सेन आदि मौजूद रहे।