ग्वालियर। मंगलवार को गाड़ी संख्या-12625 से उतरते समय दो महिला पैर फिसलने से गिर गई। उक्त सूचना पर अविलंब मौके पर पहुंचे तो HC रमेश चंद्र कुंतल, LCT मनीषा मीना व CT/RPSF अनुज कुमार मिले बाद मेरी सहेली ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक अन्नू को महिला सुरक्षा हेतु बुलाया व उपरोक्त के सम्बंध में Dy SS Operating व Commercial को अवगत कराकर एम्बुलेंस व डॉक्टर बुलाने हेतु सूचना दी गई। मौके पर पहुंची Dr रंजना चौहान द्वारा उक्त घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत होश में आने के बाद पूछताछ करने पर बताया कि वे प्लेटफार्म टिकट पर Tr. No.-12625 से VGLB TO GWL की यात्रा कर आ रहे थे। उक्त यात्री गाड़ी संख्या 12625 से ग्वालियर स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आई। जल्दबाजी में चलती गाड़ी से उतरने पर पैर फिसल कर दोनों महिला यात्री प्लेटफार्म पर गिर गई। स्ट्रेचर में घायल महिलाओं को व्हील चेयर से सुरक्षित प्लेटफॉर्म संख्या-4 से ले जाकर बाहर स्टेशन पर एम्बुलैंस से ईलाज हेतु महिलाओं के परिजनों गौरव बाथम अपने साथ अविलंब स्वेच्छा से ले जाने के लिए रवाना हुए।
घायल महिलाओ का नाम मंजू राठौर पत्नि कल्याण सिंह निवासी न्यू राम विहार कॉलोनी पिंटो पार्क ग्वालियर मध्य प्रदेश व प्रियंका पुत्री अशोक बाथम निवासी मैंदो बाई की धर्मशाला के अंदर गदाईपुरा नहर रोड बिरला नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश बताया गया है।