झांसी। बुंदेलखंड की वीर भूमि महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने एक कीर्तिमान बुंदेलखंड की नगरी झांसी के नाम किया। उन्हें उत्कृष्ट कोटि की समाजसेवा के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में दिए जाने वाले राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के द पार्क होटल में 21 मई को आयोजित समारोह में दिया गया।

गौरतलब है कि यह पुरस्कार पूरे देश में अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे विशिष्ट लोगों को दिया जाता है। इस सम्मान के लिए चयन करने वाली टीम में लोकसभा सांसद सप्तगिरि उलाका, राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन, पूर्व मंत्री डॉ.शकील-उल-जामा, पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य राजू परमार, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग मध्य प्रदेश के चेयरमैन गजेंद्र राजू खेड़ी, भारत सरकार के पूर्व मंत्री नागमणि, डॉ. जेनिस दरबारी एवं अधिवक्ता बिलाल खान, कांग्रेस के पूर्व मंत्री शकील अहमद एवं कर्नल शैलेंद्र सिंह सम्मिलित रहे।

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह सम्मान समारोह 24 वर्ष पूर्ण कर चुका है। यह कार्यक्रम “द प्रूडेंट मैन ऑफ द नेशन थीम” पर आधारित था। कार्यक्रम में चयनकर्ताओं द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी की मंच से खुलकर तारीफ की गई। इस दौरान समाजसेवी डॉ सरावगी ने समाज में और सुधार की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह समाज हित में इतिहास बना कर वह हर संभव कार्य करेंगे जो आज के दौर में जरूरी है। उनका मुख्य मिशन है रोटी,कपड़ा और मकान है, समाज में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे भूखे पेट ना सोए यह मेरे लिए सबसे अहम संकल्प है।

इस कार्यक्रम में देश के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आकाश सिंह, डाँ.खान शेख, हीरामन जी, डॉ ओझा गोपाल, निशा कोठारी, पठान अब्दुल रज्जाक हबीब खान,चंद्रसेन वर्मा,अली मेहंदी,नितिन सिंह तोमर,सैयद अहमद,असलम शेख,डॉ.जुबेर उर रहमान खान,सोनू चौहान,अंजू हुडा, विनोद लक्ष्मण,वसीम खान,शेख फातिमा,अहमद शमशुल हक,फिरोज खान,कंटा सुतार,अरनव निगम,शबीना खान,सर्वो जॉर्डन,राजेश परमार, अभिषेक कपूर,सुरेंद्र कुमार आदि शख्सियत को सम्मानित किया गया।