Jhansi । फ़ूड कोर्ट सदर बाजार में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राघव वर्मा एवं जिलाध्यक्ष नीरज स्वामी रहे। अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह सेंगर की रही जिसमें शरद सक्सेना को सदर बाजार इकाई का अध्यक्ष व विपिन अग्रवाल को महामंत्री मनोनीत किया गया।

बैठक में चेयरमैन संजीव अग्रवाल लाला , शशांक गुरनानी, जिला वरिष्ठ महामंत्री दीपक वशिष्ठ, शिवा झा, कुणाल सिंघल, ऋषि ठाकुर, अभिषेक साहू, पवन गुप्ता, विनशी सविता, रोहित सोनी, राजीव अग्रवाल ‘विसो’, पंकज अग्रवाल, राजू गुफरान, देवव्रत भार्गव दीपक शर्मा, बबलू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।