– वृक्षारोपण, Run for Unity, जल सेवा एवं साफ- सफाई का आयोजन 

प्रयागराज/ग्वालियर/ झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज से अपर रेल महाप्रबंधक/प्रयागराज, आगरा से मंडल रेल प्रबंधक/आगरा, कानपुर से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज, झांसी से मंडल रेल प्रबंधक/झांसी एवं ग्वालियर से निदेशक / क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, खड़गपुर एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी द्वारा 05 मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त 05 मोटर रैली में पुरुष एवं महिला बल सदस्य शामिल हैं।

मोटरसाइकिल रैली अपने रूट मैप के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के चिन्हित किए गए विभिन्न स्टेशनों पर जाएगी। 05 मोटरसाइकिल रैली को 14 जुलाई को मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा अटेंड किया जायेगा। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर वृक्षारोपण, Run for Unity, जल सेवा एवं साफ सफाई का आयोजन भी कराया गया।

ग्वालियर –  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर पर आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मोटर साईकिल रैली का आयोजन मुख्य अतिथि आर० पी० पवार IG-CUM-DIRECTOR रेसुब जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, खडगपुर (दक्षिण पूर्व रेलवे) के नेतृत्व में किया गया। जिसमें आलोक कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त/ रेल सुरक्षा बल झांसी, संजय कुमार सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल ग्वालियर, लालाराम सोलंकी स्टेशन डायरेक्टर ग्वालियर अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। आर० पी० पवार IG-CUM-DIRECTOR रेसुब जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, खडगपुर (दक्षिण पूर्व रेलवे) द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर से मुरैना के लिए रवाना किया गया। आयोजन में प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर संजय कुमार आर्या, प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट भिंड अजय कुमार मीणा, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक अंकित कुमार, सहायक उप निरीक्षक नरोत्तम मीना, रेल सुरक्षा बल स्टाफ ने भाग लिया।