झांसी। जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र मेडिकल कोलेज के सामने प्राइवेट अस्पताल मातृत्व में उपचार के दौरान मासूम बालिका की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान पीड़ित परिजनों और अस्पताल कर्मियों में जमकर मारपीट हुई। घटना में अस्पताल के कर्मचारियों को चोटें आई हैं।
जिला जालौन के कदोरा निवासी जितेंद्र कुमार की डेढ़ वर्षीय पुत्री का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज के सामने बने मातृत्व हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां आज सुबह उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में आक्रोश पैदा हो गया। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। इस दौरान अस्पताल कर्मियों और बालिका के परिजनों में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। सूचना मिलते ही नवाबाद थाना की चौकी विश्विद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों पक्ष को चौकी ले आई।
अस्पताल कर्मियों ने आरोप लगाया की मातृत्व हॉस्पिटल में बालिका के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की ओर महिला कर्मी के साथ छेड़खानी की। वही बालिका के परिजनों का कहना है अस्पताल कर्मचारियों ने उनकी बलिक का उपचार में लापरवाही बरती और अवैध रूपयों की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसका उपचार गलत तरीके से किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।













