रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण
झांसी। रेल प्रशासन यात्रियों को और बेहतर यात्री सुविधायें प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहा है | इन सुविधाओं की ज़मीनी हकीकत का अवलोकन करने हेतु रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति द्वारा झाँसी मण्डल के विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया गया |
यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली के सदस्यों की टीम द्वारा 21अगस्त को झाँसी मण्डल के खजुराहो स्टेशन, 22 अगस्त को मंडल के छतरपुर, टीकमगढ़ तथा ललितपुर स्टेशन का सघन निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया | उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल की उपलब्ध सुविधाओं, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय एवं परिसर क्षेत्र आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की |
इस अवसर पर समिति के सदस्य कैलाश लक्ष्मण वर्मा, गिरीश भाई रायसंग भाई राजगोर, सदस्य विभाश्वानी अवस्थी सहित अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (II) अखिल शुक्ल एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |