दुकानों व फैक्ट्री को किया गया सीज, पटाखों की दुकानों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन की दी गयी हिदायत

झांसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ अस्थाई व स्थाई लाइसेन्स धारकों की पटाखों की दुकानों तथा आतिशबाजी बनाने/विक्रय/विस्फोटक लाइसेन्सधारियों के परिसर का निरीक्षण कर अनुज्ञा पत्र पर स्वीकृत मात्रा एवं वर्तमान स्टाक का सत्यापन किया जाने एवं प्रस्तावित स्थल पर नाबालिग बच्चों के कार्य किये जाने के सम्बन्ध पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने, सुरक्षा मानकों के अनुरुप दुकानों की दूरी का निर्धारण, सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण आदि के चेकिंग हेतु निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में थाना बबीना एवं थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी सदर शशि भूषण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश कुमार गौतम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आतिशबाजी बनाने/विक्रय/विस्फोटक लाइसेंस धारियों के परिसर का निरीक्षण कर अनुज्ञा पत्र पर स्वीकृत मात्रा एवं वर्तमान स्टाक का सत्यापन किये जाने एवं प्रस्तावित स्थल पर नाबालिग बच्चों के कार्य किये जाने के सम्बन्ध में चेकिंग की गयी । थाना बबीना क्षेत्रान्तर्गत कैनाल रोड खैलार में 11 स्थाई दुकानों की चेकिंग की गयी जिसमें 6 दुकानें बंद पायी गयी तथा शेष 5 दुकान स्थाई अनुज्ञापत्रधारी 1. सोनल जैन पुत्र शान्त कुमार जैन 2. संजय कुमार पुत्र मोतीलाल 3. सजल जैन पुत्र श्री प्रदीप कुमार जैन 4. रियाज अहमद पुत्र श्री मोहम्मद यासीन खाँ 5. विजय सहगल पुत्र श्री रतनलाल सहगल की दुकानों में स्वीकृत मात्रा से अधिक मात्रा में आतिशबाजी विस्फोटक का स्टाक पाया गया तथा अनुज्ञापत्रधारी  1. सोनल जैन पुत्र शान्त कुमार जैन 2. संजय कुमार पुत्र मोतीलाल 3. सजल जैन पुत्र श्री प्रदीप कुमार जैन 4. रियाज अहमद पुत्र श्री मोहम्मद यासीन खाँ के लाइसेंस की वैद्यता अवधि 31 मार्च की वैद्यता अवधि 31 मार्च 2020 को समाप्त हो जाने के बावजूद लाइसेंस नवीनीकरण कराये बिना ही दुकानों पर भण्डारण व बिक्री करते पाये गये । अनुज्ञापत्रधारी विजय सहगल पुत्र श्री रतन कुमार सहगल द्वारा हल्दीराम नमकीन व मिठाई की एजेन्सी भी विस्फोटक/आतिशबाजी दुकानों के परिसर में अवैध रूप से पायी गयी जिसमें काफी वर्कर काम करते हैं । विस्फोटक/आतिशबाजी दुकानों के परिसर में स्टाफ रूम को चेक किया गया तो मौके पर 8 स्टाफ रूम नं0 01 में हल्दीराम के डब्बे, नं0 02 में विस्फोटक, नं0 03 बंद पाया खिडकी से देखने पर विस्फोटक, नं0 04 में हल्दीराम के डब्बे, नं0 05 में विस्फोटक, नं0 06 में हल्दीराम के डब्बे, नं0 07 खाली स्टाफ रूम, नं0 08 में विस्फोटक पाया गया । मौके पर स्टाफ रूम नं0 02,03,05,08 को सीज किया गया ।

इसके उपरान्त थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत मैसर्स जय भारत स्टोर पार्टनर रतन सिंह सहगल एवं महेन्द्र कुमार भण्डारण राजगढ़ बिजौली (आतिशबाजी) की चैकिंग की गयी जहाँ सभी कमरे बंद थे तथा मौके पर बडी मात्रा में आतिशबाजी बनाने के उपकरण पाए गए जबकि फर्म का लाइसेंस महेन्द्र कुमार सहगल पुत्र श्री मोतीलाल सहगल नि0 राजगढ़ बिजौली थाना प्रेमनगर की वैद्यता अवधि 31 मार्च 2020 को समाप्त हो चुकी है जिसपर फैक्ट्री को सीज किया गया है।

इसी क्रम में थाना उल्दन क्षेत्रान्तर्गत एसडीएम मऊरानीपुर मृत्युंजय मिश्रा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष उल्दन अजमेर सिंह भदौरिया मय टीम द्वारा ग्राम पलरा में प्रदीप पुत्र प्रमोद व अंगद पुत्र नत्थूलाल के मकानों में चेकिंग की गयी, जहाँ मौके पर करीब 02 लाख रुपये के बिना लाइसेंस के पटाखों का भण्डारण होना पाया गया, जिस पर सभी पटाखों को कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट कराया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध थाना उल्दन पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।