झांसी। गाजियाबाद में जीत कुनेडो मार्शल आर्ट नेशनल चैंपियनशिप की फाइट में झांसी के विद्यार्थियों ने 4 स्वर्ण पदक व 11 रजत पदक प्राप्त किये। वहीं कानपुर में ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में झांसी ब्लैक ड्रैगन मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण व 6 रजत पदक हासिल करके फिर से एक बार झांसी का नाम रोशन किया।

गाजियाबाद में दीपक कुमार वर्मा को रैफरी में गोल्ड मेडल मिला। नेशनल चेम्पियन खिलाडियों में इशांक शर्मा , धैर्य मिश्रा, अथर्व वाजपेई, सूर्यांश सोलंकी, आशी त्रिपाठी, हिमांशी आनंद, ,दिव्या पुरंदरे, प्रियांशी सोलंकी, यश कुमार, रोहित प्रजापति, भरत सूर्यवंशी, पी.केविन ,प्रतीक श्रीवास्तव, विजेता रहे। (वही कानपुर में ताइक्वांडो चेम्पियन) , अंशिका यादव,आशी त्रिपाठी,प्रियांशी सोलंकी, हिमांशी आनंद, साक्षी, वानी भगत,साक्षी रायकवार, कशिश वर्मा काव्या, सूर्यांश सोलंकी , इशांक शर्मा, प्रवीन खैर, अचल कुमार, नैतिक गौतम ने पदक हासिल किये ।
महिला कोच वन्दना शर्मा सीनियर कोच दीपक कुमार वर्मा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।