Jhansi खेल निदेशालय,उ0प्र0 लखनऊ के तत्वाधान में मेजर ध्यान चन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झाॅसी में 02 से 14 फरवरी 2023 तक (13 दिवसीय) आयोजित राज्य सीनियर महिला हाॅकी सम्भावित टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर संचालित को 18 सदस्यीय ’’उत्तर प्रदेष सीनियर महिला हाॅकी टीम’’ की घोषणा पुलकित गर्ग (आई.ए.एस.) नगर आयुक्त, नगर निगम झाॅसी के मुख्य आतिथ्य में की गयी।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पुलकित गर्ग जी द्वारा यू0पी सीनियर महिला हाॅकी टीम के चयनित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनको शुभकामनाएॅ दी गयी तथा अपने उद्बोधन में हाॅकी इण्डिया द्वारा 15 से 26 फरवरी 2023 तक काकानाडी (आन्ध्र प्रदेश) में आयेाजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हाॅकी चैम्पियनशिन-2023 में खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा करते हुये कहा वर्तमान सरकार द्वारा ’’खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएॅ देने के लिए हम सभी निरन्तर प्रयासरत् है, देश में खेल का वातावरण अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर सनय-सनय सुदृण हो रहा है, जिससे हमारी युवा उदीयमान खिलाड़ी प्रेरित होकर प्रदेश का ही नही अपितु देश का नाम गौरवान्वित करेगें’’।

इससे पूर्व प्र0क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर यू0पी0 टीम प्रशिक्षिका-पूनमलता राज क्रीड़ा अधिकारी प्रतापगढ़, राजेश कुमार सोनकर उप क्रीड़ा अधिकारी, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, सुनीता तिवारी वरिष्ठ खिलाड़ी/राष्ट्रीय विद्यालयीय चयनकर्ता, सुषमा कुमारी हाॅकी प्रशिक्षिका ’खेलो इण्डिया सेण्टर’, विकास वैंद्या जिम ट्रेनर सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ीगण आदि उपस्थित रहे। टीम की चयनित सूची इस प्रकार हैंः-
रितु सिंह (कप्तान) मिड फील्डर एन.ई.आर. बरेली को बनाया गया। साथ ही झाॅसी की एकमात्र खिलाड़ी हिना बानो (गोलकीपर) सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों नाम: बनसारी सौलंकी गोलकीपर, शिवानी सिंह सैनी, मीनू रानी व तृप्ति मिश्रा डीप मिड फिल्डर, राखी राठौर जया शुक्ला विनम्रता यादव व पल्लवी कुमारी मिड फील्डर, एवं सोनल तिवारी राजू रनावा वर्तिका रावत ज्योति माली कल्पना कुमारी, अंकिता पाल अंशिका सिंह व अर्चना भारद्वाज फारवर्ड के रूप में है। टीम के प्रशिक्षक/मैनेजर- पूनमलता राज क्रीड़ा अधिकारी, जितेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस विभाग है।