समथर में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने फीता काटकर किया रामलीला का उद्घाटन

झांसी। समथर के बड़ोखरी में दस दिवसीय राम लीला मंचन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परम्परागत पूजन अर्चन से प्रारम्भ हुआ। संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने राम लीला मंचन की शुरुआत करते हुए कहा कि रामायण का हर पात्र मनुष्य जीवन को प्रभावित करता है।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर राम जन्म एवं रावण तपस्या के रोचक प्रसंग का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री राम रंग मंच पर किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की काफी भीड़ रही और स्थानीय कलाकारों के मंचन से लोग भावविभोर होकर पूरी रात रामलीला का आनंद लेते रहे। इस मौके पर राम सिंह सेंगर, रामूदार, राघवेन्द्र भदौरिया, हरिमाते, पवन तिवारी, अवधेष राजपूत, विनोद राजपूत, श्रीराम शर्मा, रमेश राजपूत, जीतू सेंगर, जयमान चौहान, पान सिंह चौहान, धीरेन्द्र राजपूत, तेजराम रजक, अनुज प्रताप सिंह, नेता कुशवाहा, मुन्ना नेटा एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष महानगर अजय राय, जिलाध्यक्ष ग्रामीण विनोद वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, चौधरी करन सिंह, राजू सेन, संदीप नामदेव, सुशांत गेंडा, राकेश अहिरवार, विशाल सिहोते सहित अन्य लोग मौजूद रहे।