झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई द्वारा छात्रवृत्ति सहित छात्रों की अन्य मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन प्रदान किया गया। इसमें प्रमुख रूप से पिछड़ा एवं अन्य वर्गो के छात्रवृत्ति फॉर्म शैक्षणिक संस्थानों की लापरवाही से रद्द हो गए इस पर असंतोष जाहिर किया गया।

विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने कहा कि छात्रवृत्ति उपलब्ध ना होने से कई छात्रों की पढ़ाई छूट जाती है। विद्यार्थी परिषद छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने तक संघर्षरत रहेगा। प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक प्रतीक द्विवेदी ने विभिन्न विभागों में टॉयलेट की मरम्मत एवं सफाई, विभागों में स्मार्ट क्लास एवं कंप्यूटर आदि की व्यवस्था, वार्षिक परीक्षा फॉर्म बिना किसी विलंब शुल्क के पुनः खोले जाने एवं विगत 3 वर्षों से एक ही पदों पर बैठे अधिकारियों को चिन्हित कर उनके स्थान परिवर्तन की मांग की। विद्यार्थी विस्तारक शिवा राजा बुंदेला ने परिसर में शीतल पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता के साथ ही पौष्टिक एवं संतुलित भोजन दिए जाने की मांग की।

विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष बिकास शर्मा ने कृषि विभाग में कक्षाओं के विस्तार, सेंट्रल लाइब्रेरी में नए सिलेबस के अनुरूप पुस्तके उपलब्ध कराने, रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू होने के बाद भी फीस लिए जाने, कृषि फॉर्म में बाउंड्री वाॅल के निर्माण एवं अच्छे कृषि यंत्रों की उपलब्धता आदि विषय ज्ञापन में रखे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणीी सदस्य मनेंद्र गौर, जिला संगठन मंत्री प्रशांत दीक्षित विश्वविद्यालय इकाई मंत्री सोनम राज चौहान ,महानगर मंत्री हर्ष कुशवाहा जिला सह संयोजक हर्ष जैन ,आर्यन गुर्जर, नितिन कुशवाहा, आयुष तिवारी, हर्ष शर्मा, अंजली शिवहरे, उर्मिला पटेल, आरोही पांडे आकृति , रुद्र ,मनीष तिवारी, शुभम चौबे, सत्यम राजपूत ,आर्यन यादव, अंशुल तोमर, पूनम , जया भदोरिया, सृष्टि, अर्चना, आकांक्षा कुशवाहा, संकल्प कुशवाहा ,कर्ण परमार, शिवम राठौर, , रितिक, नीलन्श खरे , लवकुश, आर्यन ,प्रशांत कुशवाहा ,गगन आदि छात्र उपस्थित रहे।