सबसे पहले उम्मीदवार घोषित कर सपा ने अन्य पार्टियों को चौकाया

झांसी। निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण के चुनाव की दुंदुभी बज गई है और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल से नामांकन पत्रों की खरीद शुरू हो गई है। अभी अन्य पार्टियों में प्रत्याशियों को लेकर चिंतन मनन चल रहा है कि सपा ने अन्य पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए गत देर रात प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने झांसी समेत 8 नगर निगम सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सूची जारी कर दी है। इसमें झांसी नगर निगम सीट से समाजवादी पार्टी ने डॉ रघुवीर चौधरी को अपनी पार्टी से मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

समाजवादी पार्टी में पद की दावेदारी ठोकने वाले करीब आधा दर्जन लोग थे। इनमें सतीश जतारिया, सपा के प्रवक्ता संदीप वर्मा, विजय झांसिया, विजय श्रीवास व राहुल माल्या आदि ने मेयर पद के लिए दावेदारी ठोकी थी। इनमें से समाजवादी पार्टी ने डॉ रघुवीर चौधरी को उपयुक्त समझते हुए उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार बना दिया। अब देखना यह है कि झांसी नगर निगम में कभी भी विजय हासिल न कर पाने वाली सपा इस बार कुछ करिश्मा दिखाती या नहीं।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दलों में मेयर से लेकर पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष समेत नगर पंचायत अध्यक्षों के पद के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा से मेयर पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारों की एक लंबी कतार लगी हुई है। तो वही कांग्रेस् और बसपा समेत आप पार्टी अपने- अपने उम्मीदवार घोषित करने के लिए दावेदारों की हैसियत व जनता में शोहरत की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले अपना पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए सबको चौका दिया है।

सपा ने डॉ रघुवीर चौधरी पर दांव लगाते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया। गौरतलब है कि डॉ रघुवीर चौधरी लगभग 2 वर्ष पहले बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि उनके साथ बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए सपा के प्रदेश स्तरीय कद्दावर नेता तिलक चंद्र अहिरवार ने करीब 3 माह पहले निकाय चुनाव की सरगर्मियों के चलते समाजवादी पार्टी से मुंह मोड़ लिया था। उन्हें बसपा के खेमे से टिकट की दरकार है।