प्रत्याशियों को जिताने के लिए डॉ. संदीप सरावगी ने की जनता से अपील की

झांसी। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सुबह से लेकर शाम तक चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने वार्डों में तूफानी जनसंपर्क किया। सर्वप्रथम समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वार्ड नं 60 से भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी रश्मि हयारण के समर्थन में तूफानी जनसंपर्क किया। डॉ. संदीप सरावगी ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों से रश्मि हयारण के पक्ष में वोट देने की अपील भी की। इसके पश्चात वार्ड नं 50 की भाजपा प्रत्याशी मोनिका विकास गुप्ता (नगरिया) के पक्ष में डॉ. संदीप सरावगी ने घर – घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। जनसंपर्क रैली में पैदल मार्च के दौरान मोनिका विकास गुप्ता के समर्थन में डॉ. संदीप सरावगी ने मतदाताओं से वोट मांगे। डॉ. संदीप सरावगी ने दिनभर तूफानी दौरे का क्रम जारी रखते हुए वार्ड नं 31 से भाजपा प्रत्याशी रितिका गौरव तिवारी के समर्थन में पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आए। डॉ. संदीप सरावगी ने प्रत्याशी के लिए जनता से अपना अमूल्य वोट देने को कहा। तो वहीं वार्ड नं 3 से भाजपा प्रत्याशी अमित राय के लिए समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने पैदल मार्च निकाल कर लोगों से वोट मांगते हुए प्रत्याशी अमित राय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से अपील करते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र के विकास और विश्वास का है, प्रत्याशियों के जीत से ही वार्ड का विकास संभव होगा। क्षेत्र की जनता को में आश्वस्त करना चाहता कि आपका भाई आपका बेटा आपके लिए सदैव तत्पर रहेगा।

इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति जिलाध्यक्ष अजय राय, सुशांत गेंडा, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, राजू सेन, संदीप नामदेव, उमेश प्रजापति, मनोज रेजा, शैलेंद्र राय, मीना मसीह, हाजरा रब, नीता माहौर नीलू रायकवार, रागनी, रेखा रायकवार, सहित संघर्ष सेवा समिति के सदस्य एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।