झांसी। जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में एल्डर्स कमेटी की बैठक चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी , कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रघुवीर शरण बाजपेयी , दामोदर दास अग्रवाल , जगदीश प्रसाद लिखधारी आदि ने एक मत व सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि वर्ष 2023 के चुनाव को मद्देनजर जिन अधिवक्ताओं के सी0ओ0पी0 नम्बर हैं किन्तु शुल्क जमा न होने के कारण मतदाता नहीं बन पाये है, ऐसे अधिवक्ता 12 मई 2023 समय 3 बजे अपरान्ह तक लाइब्रेरी कार्यालय में शुल्क जमा कर सकते है , इसके उपरान्त कोई भी नया मतदाता नहीं बनाया जाएगा।

एल्डर्स कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नामांकन पत्र 16 मई 2023 को लाइब्रेरी हाल में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विक्रय किये जायेगें और उसी दिन 2 बजे तक एल्डर्स कमेटी के समक्ष जमा भी किये जाएंगे। 17 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक जांच उपरान्त नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। मतदान एवं मतगणना की तारीख आगामी बैठक में निश्चित करके घोषित की जावेगी।