महोबा/झांसी। 30 मई को महोबा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 01 से 02/03 पर आने-जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पैदल उपरिगामी सेतु पर FOB रैंप का लोकार्पण सांसद महोबा-हमीरपुर-तिंदवारी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आईपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम सहित उप जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल राहुल अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया आदि उपस्थित रहे |

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि उक्त रैंप के माध्यम से दिव्यांगजन, अशक्त, वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ मरीजों को लगेज सहित एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में सुगमता होगी | उन्होंने बताया कि भारतीय रेल सदैव ही आधुनिकतम सुविधायें प्रदान करने हेतु प्रयासरत है, साथ ही सुखमय, संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा कराने हेतु प्रतिबद्ध है I इसी क्रम में स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की गयी है, इस योजना के अंतर्गत झाँसी मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है जिस के तहत महोबा एवं हरपालपुर स्टेशन शामिल है। इस योजना का मूल उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है।जिसमें सभी के सुझावों का स्वागत है |

  इस योजना में स्टेशन पर फसाड को और बेहतर किया जाना, खम्भों/दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर का बेहतर होना , शौचालय की बेहतर सुविधा, साफ एवं बेहतर दृश्यता के साथ सहज संकेत आदि किये जायेंगे। इसके साथ  रेलवे कार्यालयों, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम आदि स्थानों पर मौजूदा फर्नीचर सहित सभी सुविधाओं को अधिक आरामदायक और बेहतर बनाया जाएगा l

  सांसद ने बताया कि मंडल द्वारा प्रदर्शित महोबा स्टेशन से सम्बंधित पुनर्विकास प्रस्ताव के विडियो प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया तथा अपने अमूल्य सुझाव भी दिए | उन्होंने FOB रैंप के साथ-साथ मंडल द्वारा महोबा क्षेत्र को निकट भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिए अग्रिम धन्यवाद दिया | कार्यक्रम का सञ्चालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।