झांसी। 12 सितंबर को कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एसटीसी मैदान पर अंतर शॉप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बारिश को देखते हुए 15 – 15 ओवर के दो मैच कराए गए। पहला मैच डब्ल्यू आर प्रथम संयुक्त तथा वेल्डिंग शॉप के मध्य खेला गया। टाश जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डब्ल्यू आर संयुक्त की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 79 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें नावेद ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। वेल्डिंग की ओर से मनोज और संजय ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्डिंग टीम ने महज सात ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज की, वेल्डिंग की ओर से बल्लेबाज उदय और निर्भय ने 25 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। डब्ल्यू आर संयुक्त प्रथम की ओर से प्रदीप और अमित ने एक-एक विकेट लिए। वेल्डिंग टीम के उदय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मैच आरसीएनके और यार्ड शॉप के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर आरसीएनके ने क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। यार टीम द्वारा निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 126 रन का लक्ष्य दिया जिसमें सुखदेव ने महक 26 गेंद में 63 रनों का योगदान दिया। आरसीएनके की ओर से राजेंद्र मीणा ने दो विकेट प्राप्त किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके की टीम ने 14 ओवरो में लक्ष्य प्राप्त कर एक विकेट से जीत हासिल की। आरसीएनके की ओर से सर्वाधिक 35 रन समय मीणा द्वारा बनाए गए । यार्ड की ओर से सर्वाधिक गेंदबाज अनिल ने चार विकेट प्राप्त किये। दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच राजेंद्र मीणा को दिया गया। अंपायर श्री जितेंद्र कुमार शर्मा तथा जेपी सिंह रहे मैच की स्कोरिंग श्री बलराम हुंडैत व कमेंट्री श्री सागर तिवारी द्वारा की गई उक्त मैच में कारखाना खेलकूद समिति के सचिव श्री अशोक कुमार साहू कोषाध्यक्ष श्री स्वर्ण सिंह क्रिकेट सचिव श्री अमित कुमार थापक बिलियर्ड सचिव श्री संजीव परिहार राम भरत गौड़ सुखदेव ,सचिन शिवहरे ,गोकुल जनोटी, अनिल जैकब आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता का अगला मैच प्रथम सेमीफाइनल मैच दिनांक 13 9 2023 को बीटीसी और आरसीएनके के मध्य दोपहर 01:00 बजे खेला जाएगा।