झांसी। कारखाना खेलकूद समिति के तत्वावधान में एसटीसी मैदान पर अंतर शाप क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 सितंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एसटीसी और वेल्डिंग के मध्य खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर एसटीसी ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बारिश के कारण यह मैच 15-15 ओवर का कराया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसटीसी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 91 रनों का लक्ष्य दिया । जिसमें एसटीसी की ओर से अरविंद ने 32 एवं नमामी ने 12 रनों का योगदान दिया। वेल्डिंग की ओर से बोलिंग करते हुए दीपक ने तीन विकेट और मनोज ने दो विकेट लिए। 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्डिंग की टीम ने 9.1 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच वेल्डिंग के बल्लेबाज निर्भय को दिया गया, जिन्होंने 15 गेंद में 43 रन का अहम योगदान दिया। अंपायर जेपी एवं जितेंद्र शर्मा रहे। मैच की स्कोरिंग बलराम हुंडैत व कमेंट्री सागर तिवारी द्वारा की गई। उक्त मैच में कारखाना खेलकूद समिति के सचिव अशोक कुमार साहू एवं कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह ठाकुर, क्रिकेट सचिव अमित थापक, बिलियर्ड सचिव संजीव परिहार, मुख्य कल्याण निरीक्षक अतुल अग्रवाल, नितेश गुप्ता , सुखदेव गोकुल इसरार अनिल जैकब आदि उपस्थित रहे।