डीआरएम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

झांसी। पिछले 1 जनवरी 04 से लागू नेशनल पेंशन सिस्टम के विरोध तथा गारंटीकृत पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस/ नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लाॅईज संघ के आव्हान पर भानु प्रताप सिंह चंदेल मंडल सचिव के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन के सामने स्थित मंडल कार्यालय (शुक्ल सदन) से वृहद जुलूस “एनपीएस को वापस लो, पुरानी पेंशन लागू करो” की नारेबाजी करते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में पहुंचे । यहां हुई सभा में जोनल अध्यक्ष वीजी गौतम, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, कारखाना शाखा सचिव इंद्र विजय सिंह ने नेशनल पेंशन सिस्टम के दुष्परिणाम के संबंध लोगों को चेताया तथा आने वाले समय में एनपीएस को जड से समाप्त करने के लिए होने वाले आंदोलन में बढ चढ कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया | इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक को एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा

इस अवसर पर मंडलीय पदाधिकारियों विवेक चढ्ढा, महेन्द्र सेन, आरती तमोरी (मंडल सचिव महिला विंग), दीपिका तिवारी (मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य), क्रांति देवी, भारती श्रीवास्तव तथा अपनी अपनी शाखाओं को नेतृत्व प्रदान करते हुए कामता प्रसाद साहू, संजीव नायक, प्रमोद कुमार, अश्वनी गोस्वामी, अनिल कुमार शर्मा, मनोज सिंह बघेल, विक्रम सिंह, गौरव श्रीवास्तव, सुनील राय, प्रशांत मिश्रा, योगेश, कालूराम, गजेन्द्र साहू, सुभाष चंद्र बोस, कुलदीप राजपूत, सतेन्द्र पाल, अरविन्द दीक्षित इत्यादि के साथ सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे |
अंत में आभार मंडल मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर खान ने व्यक्त किया |