ग्वालियर (मप्र)। झांसी रेल मण्डल में ग्वालियर–श्योपुर क्षेत्र की जनता को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अभी हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर को नव परिवर्तित ग्वालियर-सुमावली ब्रॉड गेज लाइन पर गाडी संख्या 01889 मेमू स्पेशल का शुभारम्भ किया गया जो कि 3 अक्टूबर से 03 फेरों सहित संचालित की जा रही है | जिसको आगे के खंड के ब्रॉड गेज में परिवर्तित होने के साथ श्योपुर कलां तक जोड़ दिया जायेगा |
श्योपुर क्षेत्र के विकास के क्रम में 5 अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में श्योपुर कलां रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गयी |
• श्योपुर कलां स्टेशन के पुनर्विकास व उच्चीकरण हेतु सम्मिलित प्रमुख बदलाव निम्नानुसार है :
नए स्टेशन भवन का ग्राउंड फ्लोर 1378 वर्ग मीटर, तथा फर्स्ट फ्लोर 1084 वर्ग मीटर में विकसित किया जा रहा है | जिसमें 19182 वर्ग मीटर क्षेत्र को लैंडस्केपिंग करते हुए हरित रखा जायेगा |
सौदर्यीकरण के क्रम में स्टेशन पर फव्वारे तथा सेल्फी पॉइंट का प्रावधान भी रखा गया है |
स्टेशन पर वाहन पार्किंग हेतु 8325 वर्ग मीटर क्षेत्र रखा गया है | जिसमें 264 फोर व्हीलर, 80 टू व्हीलर तथा 20 टैक्सी पार्किंग की क्षमता होगी |
स्टेशन पर एंट्री के लिए 9 मीटर चौड़ा पहुच मार्ग बनाया जा रहा है, तथा 03 4.5 मीटर चौड़ा ड्राप-ऑफ लेन की व्यवस्था रखी गयी है |
पार्किंग स्पेस को 12 मीटर चौड़ा FOB से सीधा जोडा गया है, ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिले |
स्टेशन पर दो 300 x 10 मीटर के चौड़ाई के प्लेटफार्म विकसित किये जायेंगे |
पहुच मार्ग से अलग-अलग प्रवेश तथा निकास द्वार की व्यवस्था रहेगी |
माल गोदाम के प्रावधान सहित प्रथक रूप से ट्रक आदि हेतु पार्किंग व्यवस्था रखी जाएगी |
सिटी प्लानर के अनुसार दूसरी एंट्री और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, जिसमें दोनों तरफ में वृहद पार्किंग स्थल का प्रावधान रहेगा |
स्टेशनों की लैंड स्केपिंग, भूनिर्माण, हरे पैच और स्थानीय कला।
स्टेशन को दिव्यांगजन की सुगमता के दृष्टिगत विकसित किया जायेगा | जिसमें प्रथक पार्किंग व्यवस्था भी रखी गयी है |
गौरतलब है कि स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार व उच्चीकरण के क्रम में “अमृत भारत स्टेशन स्कीम” के अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 16 स्टेशन पुनर्विकसित किये जाने हेतु चयनित किये गए हैं जिसमें श्योपुरकलां स्टेशन के अतिरिक्त बांदा, मुरैना, महोबा, चित्रकूट धाम कर्वी, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, छतरपुर ओरछा एवं डबरा सम्मिलित हैं |