झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की बुढ़वाल-सुन्धिआमा के मध्य लगभग 11 कि.मी. रेल लाइन पर दोहरीकरण कार्य के चलते 7 से 15 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है | उक्त इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में गाड़ी संख्या 11123 (ग्वालियर-बरौनी): यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 11 से 19 अक्टूबर को निरस्त गया था, अब यह गाड़ी निरस्त होने के बजाय अपने निर्धारित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -कानपुर-लखनऊ –गोरखपुर –छपरा –सोनपुर जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -कानपुर-प्रयागराज – मिर्ज़ापुर –न्यू वेस्ट केबिन –पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन -पाटलिपुत्र –सोनपुर के रास्ते अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी । वहीँ गाड़ी संख्या 11124 (बरौनी-ग्वालियर):यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 12 से 20 अक्टूबर को निरस्त किया था उसमें भी परिवर्तन किया गया है अब यह गाड़ी निरस्त होने के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर जंक्शन – छपरा – गोरखपुर – लखनऊ- कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर जंक्शन – पाटलिपुत्र – पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्यू वेस्ट केबिन – मिर्ज़ापुर – प्रयागराज – कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के रास्ते चलेगी |