56 उप्र बटालियन एनसीसी में “एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का शुभारम्भ 

झांसी। एनसीसी निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के अधीन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कानपुर की अधीनस्थ इकाई 56 उ0प्र0 बटालियन एन०सी०सी० झाँसी के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का शुभारम्भ हुआ।

उक्त शिविर का शुभारम्भ कर केडिट्स को संबोधित करते हुये डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल हर्ष प्रिन्जा ने अवगत कराया कि इस शिविर में एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के बरेली, कानपुर एवं मेरठ ग्रुप के 450 एनसीसी कैडिटों के साथ ही एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र के नागपुर, औरंगाबाद एवं अमरावती ग्रुप के 150 एनसीसी कैडिट सहित कुल 600 एनसीसी कैडिट प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही कानपुर ग्रुप के 6 एनसीसी अधिकारी तथा मेरठ, बरेली ग्रुप एवं महाराष्ट्र निदेशालय से 01-01 एनसीसी अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं । उक्त शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडिटों के बीच राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की भावना जगाना, विभिन्न प्रान्तों के इतिहास, साहित्य एवं संस्कृति के बारे में जागरूक कर परिचय प्राप्त करना. एक-दूसरे के साथ रहना एवं हमारी युवा शक्ति को चरित्रवान एवं नेतृत्व क्षमता विकसित कर समाज एवं राष्ट्रसेवा हेतु एक प्रशिक्षित, संगठित एवं अनुशासित जनशक्ति का निर्माण करना है जो भारत राष्ट्र के निर्माण में सहायक बन सके । इसके लिये राष्ट्रीय कैडेट कोर का सशक्त मंच हमारे युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान करता है जिसका उद्देश्य वाक्य एकता और अनुशासन के सिद्धान्त के आधार पर हमारे छात्र / छात्राओं के व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें सैन्य जीवन शैली से वाकिफ होने का सुअवसर प्राप्त होता है जिससे वे अनुशासनबद्ध तरीके से अपनी जीवनशैली को परिवर्तित कर जीवन को सुखमय एवं शानदार बना सकते हैं ।

उक्त कैम्प के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे राष्ट्रीय एकीकरण जागरूकता कार्यक्रम, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुप प्रिजेन्टेशन एवं पब्लिक स्पीकिंग आदि के आयोजन के साथ ही एनसीसी कैडिटों को बुन्देलखण्ड के एतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों के भ्रमण कराया जायेगा तथा विभिन्न ग्रुपों एवं प्रान्तों से आये एनसीसी कैडिटों द्वारा एतिहासिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण किया जायेगा ।

इस अवसर पर कैम्प प्रशासनिक / वित्त अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा, कैम्प एडजूटैन्ट कैप्टन पंकज शर्मा, ले० विजय यादव, ले० विशाल यादव, ले० नीलम सिंह, ले0 रीतेश चौरसिया, ले० आर० आर० पाटिल, ले० पी० के० पाल, ले० शारदा सिंह, चीफ अफसर सत्येन्द्र चतुर्वेदी, सूबेदार मेजर जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।