कारखाने में अब नहीं होगी पानी की किल्लत – अजय श्रीवास्तव

झांसी। वैगन मरम्मत कारखाना के सीडबल्यूएम सभागार में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन (NCRMU) के साथ एक दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में NCRMU प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व मुख्यालय मण्डल मंत्री संदीप सिन्हा ने किया। जिसमें 30 आउट आफ एजेंडा एवं 06 मदों पर विस्तार से चर्चा हुई और लगभग समस्त मदो पर सहमति बनी।

बैठक में बताया गया कि कारखाने में भीषण गर्मी में अकसर ही पानी की सप्लाई वाधित हो जाती है, जिससे कर्मचारी परेशान होते हैं, सी.डबल्यूएम नें पानी की आपूर्ति में सुधार के लिये आवश्यक कदम उठानें की बात कहते हुये कहा कि अब कारखानें में पानी की कोई किल्लत नहीं होगी।
 जे.ई. के खाली पडे पदो को एलडीसीई के द्वारा शीघ्र भरे जानें की माँग पर सी डबल्यू एम नें शीघ्र प्रक्रिया प्रारम्भ करनें की बात कही।
 अभी वर्तमान में कारखाना झाँसी में 13 शिफ्टो में काम हो रहा है सी डबल्यू एम द्वारा कारखाना झाँसी में अब केवल 03 शिफ्टो में ही कार्य किये जानें पर सहमति बनी।
 बैल्डिंग महिला चेंज रूम के बाहर 12X12 का एक टीन शैड लगवानें पर सहमति बनी।
 कारखानें के समस्त कर्मचारियों को लाॅकर,टूलकिट एवं कार्यस्थल पर बैठनें की समुचित व्यवस्था पर सहमति बनी।
 सी डबल्यू एम महोदय द्वारा बताया गया कि कारखाना झाँसी के लिये 31 करोंड के कार्य स्वीकृत हो गये है जिन पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिये जायेंगे।
 ई-आफिस को सुचारू रूप से क्रियानवयन हेतु कारखानें के समस्त कार्यालयों में कम्पयूटर व प्रिंटर की आपूर्ति हेतु 60 कम्पयूटर व प्रिंटर खरीद प्रक्रिया में है।इसके अलावा अन्य विषयों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पी.एन.एम. सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिवेन्द्र, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम, उपमुख्य इंजीनियर एस.के.गुप्ता, उप-मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी, अरविन्द मौर्या, कारखाना प्रबंधक (आर.) लक्ष्मण प्रसाद, उत्पादन इंजीनियर भानू प्रताप सिंह, एईएन अनिल शर्मा, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी रविन्द्र विश्वकर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्त्व, एन.सी.आर.एम.यू. यूनियन की तरफ से मुख्यालय मण्डल मंत्री संदीप सिंन्हा, मण्डल संयुक्त सचिव आफाक अहमद, मु.मण्डल उपाध्यक्ष हरि शंकर यादव, मु.मण्डल सहा. सचिव गोपाल रायकवार, जी.एस शर्मा, खेमचन्द्र, शाखा सचिव के.मुरलीधर अय्यर, शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष रामकुमार परिहार, शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, शाखा उपाध्यक्ष राजा भैया, दयाशंकर यादव, अनिरूद्व सिंह, अरविन्द कुमार मीना, संजीव परिहार, शाखा संयुक्त सचिव परवेज अहमद, ऋषिमोहन पाण्डे, राजेश कुमार खरे, युसुफ खान आदि उपस्थित रहे।अंत में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी रविन्द्र विश्वकर्मा ने आभार प्रकट किया।