झांसी। गहोई गौरव संस्था सिबिल लाइन मनु विहार स्थित रामनाथ गैडा हॉल पर एक कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान किया गया l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चरखारी निवासी शुभ चपरा को 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इसी क्रम में बुंदेलखंड का नाम रोशन करने वाले संगीत प्रतिभा के धनी श्लोक वर्मा को बुंदेलखंडी रैप गाने के लिए सम्मानित किया गया। श्लोक वर्मा ने एमटीवी में राष्ट्रीय स्तर की रैपर गायन प्रतियोगिता में रनर अप रहकर बुंदेलखंड का नाम रोशन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया l संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने दोनों प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह संस्था झाँसी में प्रत्येक वर्ग समुदाय के लिये कार्य करती रहती हे!
अध्यक्ष इं सतीश सेठ ने कहा कि आज गहोई समाज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है। ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान होना ही चाहिए और बुंदेलखंड का नाम रोशन करने वाले श्लोक वर्मा ने झांसी के साथ ही पूरे बुंदेलखंड को गौरवंवित किया है हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह प्रतिभाएं आगे और भी अच्छे कार्य करेंगे और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे पूर्व अध्यक्ष अमित सेठ सर जी ने कहा कि हमारी झाँसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यदि सही दिशा और मार्ग दर्शन मिल जाये तो बच्चे हर क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं झाँसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यदि सही तरीके से मेहनत की जायेl तो वे एक दिन जरूर सफल होती हैंl

कार्यक्रम में सहयोग करने वाले मनमोहन गेड़ा, इंजी सतीश सेठ, कमलेश सेठ रज्जु, देवेंद्र गुप्ता क्रेशर, सुनील बिलैया बब्बल, सुशील गुप्ता क्रेशर, जितेंद्र बिलैया, जुगल किशोर सेठ, रवींद्र रूसिया, संजय गुप्ता क्रेशर, इंजी के डी गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता, राजेश खांगट, भुवन भास्कर गुप्ता, शैलेंद्र डेंगरे, सुरेंद्र नीखरा, बोबी पटवारी, राम सेठ, आकाश नीखरा, अमित सेठ सर जी, गोपाल मर आदि उपस्थित रहे। संचालन रवींद्र रूसिया ने एवं आभार महामंत्री जुगल किशोर सेठ ने व्यक्त किया l