झांसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन सक्षम महानगर झांसी ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रख्यात नेत्र सर्जन और रति आई हॉस्पिटल के संचालक डॉ एम सी अग्रवाल जी को नेत्र बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख के रूप में महानगर इकाई में सम्मिलित किया, प्रांत सह सचिव सक्षम डॉ सुरेन्द्र नारायण ने दृष्टि बाधित प्रकोष्ठ का प्रमुख बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में दृष्टि बधितों के उपचार में सक्षम झांसी नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
डॉ जी सी अग्रवाल ने कहा कि मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ संगठन के लिए कार्य करूंगा और प्रकोष्ठ प्रमुख के रूप में जरूरत मंदों का निशुल्क इलाज एवम ऑपरेशन कर लोगों के जीवन को रोशन करूंगा। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर मयंक बंसल ने संगठन में उनका स्वागत एवं बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव दीपेन्द्र प्रताप सिंह,महानगर सचिव संजय साहनी , सक्रिय स्वयं सेवक मिंटू बालमिक एवम अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।