झांसी। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राममय माहौल रहा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिवार ने मिलकर सवा लाख दिए जलाए। इनमें विभिन्न प्रकार की आकृतियां श्रीराम मंदिर, ओम, स्वस्तिक, जय श्री राम, धनुष बाण आदि को दर्शाया गया। पूरे विश्वविद्यालय प्रांगण की लाइटिंग की भव्यता दिवाली जैसी रही। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में भी शिक्षकों के परिवारों ने सामूहिक सुंदरकांड एवं अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सामूहिक रूप से देखा।

कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने श्री राम वाटिका का उद्घाटन कर विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं छात्रों को इस अवसर की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी श्रीराम जय उद्घोष के साथ परिसर में रैली निकालकर अपना उत्साह दिखाया। इसके पूर्व विश्वविद्यालय में अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गांधी सभागार में दिखाया गया। जिसमें कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रण राज बहादुर प्रोफेसर डीके भट्ट प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, उप कुलसचिव दिनेश प्रजापति, सुनील सेन, कुल सचिव के निजी सचिव अनिल बोहरे, निजी सहायक अतुल खरे के साथ विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।