झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा मंडल के नियंत्रण कार्यालय में सेक्सन कंट्रोलर राजीव अहिरवार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए Employee of the Month चुनते हुए प्रमाण पत्र एवं 2000 रुपए नकद राशि का पुरस्कार  दिया गया।

दरअसल, 31 मई 24 को एक दम्पत्ति का 02 वर्षीय बच्चा गाडी सं. 05326 के बुढ़पुरा स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद कोच सं. एस-8 के सीट सं. 41, 42 पर छूट गया था। राजीव अहिरवार, सेक्शन कन्ट्रोलर/झांसी ने उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही की और गाड़ी सं. 05326 को बबीना स्टेशन पर खड़ा कर पिछली गाड़ी सं. 12641 से दम्पत्ति को बुढ़पुरा स्टेशन से बबीना स्टेशन पर लाकर उस 02 वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फा) विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) आर. डी.मौर्या,  वरि मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल  शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आनंद स्वरूप मिश्र,  वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।