झांसी। 13 मार्च से 11123/11124 ग्वालियर – बरौनी एक्सप्रेस का मोठ और एट पर ठहराव होगा। जिस कारण गाड़ी संख्या 11123 के समय में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी , दतिया, डबरा और ग्वालियर के समय भी परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 11124 के उरई, कालपी और पुखरायां की समय सारणी में परिवर्तन किया गया।