झांसी। नवाबाद पुलिस व स्वाट टीम ने तीन ऐसे ठगों को दबोच लिया है, जो अपने परिचितों और मिलने वालों को ही शिकार बनाकर चूना लगाते थे। इनके कब्जे से 19 एटीएम कार्ड व 17 हजार रुपये बरामद किए गए।

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी क्रम में नवाबाद व स्वाट टीम को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड से फ़्रॉड करके पैसा निकालने वाला गैंग सक्रिय है। इसकी तलाश में लगी संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश दतिया जिले के निवासी तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम गोविंद यादव, भूपेंद्र यादव निवासी पचौर दतिया व शैलेन्द्र पटेल ततारपुर भांडेर दतिया बताये। इनके कब्जे से 19 एटीएम कार्ड व 17 हजार रुपये बरामद किए गए। बताया गया यह लोग अपने परिचितों से किसी बहाने एटीएम कार्ड ले लेते थे और फिर रुपये निकाल लेते थे।
इस टीम ने की गिरफ्तारी : अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में नयन सिंह प्रभारी निरीक्षक नवाबाद, उनि. पीके तिवारी चौकी प्रभारी इलाइट , उनि. दिनेश त्रिपाठी चौकी प्रभारी जेल , राजेश पाल सिंह स्वाट प्रभारी, कां. शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप सेंगर, पदम गोस्वामी, चंद्रशेखर यादव सभी स्वाट टीम व कां. विजयकरन नवाबाद थाना शामिल रहे।