झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा जिले में 27 मिलन केंद्र चलाए जा रहे हैं जहाँ क्षेत्रीय युवकों को सनातन संस्कृति का पाठ पढ़ाया जाता है साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा आदि मंत्रों के उच्चारण किए जाते हैं। इसी तरह का एक मिलन केंद्र ग्वालियर रोड क्रॉसिंग के पास जागेश्वर मंदिर में भी चलता है, वही मंदिर के बगल में अवैध कच्ची शराब की भी बिक्री होती है। कई बार संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब विक्रेताओं से अनुरोध किया गया कि मंगलवार के दिन यहां शराब ना बेचा करें ना मानने पर जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई। इस बात को लेकर शराब विक्रेता माफिया के लोग संगठन के कार्यकर्ताओं से नाराज थे। कल शाम केंद्र पर कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात 5 कार्यकर्ता लौट रहे थे तभी घात लगाए बैठे 30 से 35 लोगों ने ग्वालियर रोड क्रॉसिंग से कुछ पहले हमला कर उनके साथ गंभीर रूप से मारपीट की। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायलों में अभय यादव और मोनू सेन नामक दो युवकों को पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। हिरासत में लिए गए युवकों से अन्य आरोपियों का नाम पता की पूछताछ की गई। जानकारी मिलने पर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया भी मौके पर पहुँचे और घायलों द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दिलवाई, देर रात तक पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही कर रही थी।